सोमवार, 23 जून 2025

गन्ना

1 गन्ने की न्यूनतम कीमत 400 रूपये प्रति क्विंटल लागू किया जाये ।
2  चुनि मीलों के पास गन्ना  किसानों के बकाया का तत्काल भुगतान किया जाये ।
3  गन्ने के बकाया का भुगतान प्रतिवर्ष " 1966 के शुगर कंट्रोल एक्ट " द्वारा किया जाये
4 कृषि क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये ।
5 तमाम उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों द्वारा सस्ते पर चीनी की आपूर्ति की जाये ।

इन मांगों के लिए किसानों को संसद पर मार्च करना पड़ा ।  मगर सुनने वाला कोई नहीं । मेरा देश महान ।


बोलेंगे तो बोलेंगे बोलता भी है

नोटबंदी से काले धन का जड़ से सफाया किया जायेगा ।  मदद करो ।  कितना सही ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें